तन्हाई..हैप्पी वैलेन्टाइन्स डे
चादरों में लिपटी तन्हाई को
..जैसे झटक कर फेंकना चाहा
उसने बल खा के ली अंगड़ाई
..फिर मुस्कराकर कहा
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
विस्मित सा मैं, अचानक पहुँच गया
..जैसे एक टाइम मशीन में
बीस साल पहले, जाड़े की कुनकुनी धूप में
..मेरे चाय के प्याले से एक सिप लेकर
जूठा किया था, प्यार बढ़ाने के लिए
फिर बोली थीं तुम
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
तीन साल बाद, काफी कुछ बदल चुका था
..हम भी और वो भी
अब कोई और था
..थ्री-व्हीलर में सटके बैठी थी वो
श को स बोलती थी
..मैं कह रहा था..कहो न कहो न
नजरें झुका के बोली..मुझे सरम आती है
..फिर बहुत झिझक के साथ
आखिर तुमने कहा था
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
पंद्रह साल पहले, यूनिवर्सिटी के पीजी ब्लॉक में,
अंग्रेजी की क्लास में
हाँ, वो तुम ही तो थीं, हल्की स्माइल
..और एक रोज़ के साथ
तुमने भी तो कहा था
..हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
फिर तीन साल बाद, रेजीडेन्सी की घास पर
..हम बैठे थे और तुम थीं जींस और पिंक टॉप में
थोड़ी देर बाद, एक पुराने दरख्त से पीठ लगाकर
..तुम बोली थीं..मेरे गुलाबों के जवाब में
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
ठंडी हवा के इस झोंके ने, जैसे नींद से जगाया
सामने फिर तन्हार्ई थी, थोड़ी गुलाबी और थोड़ी सी लाल
तुनक के बोली
कौन है मेरे सिवा, जो साथ हर वक्त रहा
..लम्बी सी सांस ली मैंने और फिर मुस्कराते हुए कहा
..रीयली लव यू तन्हाई, हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
वो थोड़ा शरमायी और फिर लग गई गले
..जैसे झटक कर फेंकना चाहा
उसने बल खा के ली अंगड़ाई
..फिर मुस्कराकर कहा
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे

..जैसे एक टाइम मशीन में
बीस साल पहले, जाड़े की कुनकुनी धूप में
..मेरे चाय के प्याले से एक सिप लेकर
जूठा किया था, प्यार बढ़ाने के लिए
फिर बोली थीं तुम
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
तीन साल बाद, काफी कुछ बदल चुका था
..हम भी और वो भी
अब कोई और था
..थ्री-व्हीलर में सटके बैठी थी वो
श को स बोलती थी
..मैं कह रहा था..कहो न कहो न
नजरें झुका के बोली..मुझे सरम आती है
..फिर बहुत झिझक के साथ
आखिर तुमने कहा था
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
पंद्रह साल पहले, यूनिवर्सिटी के पीजी ब्लॉक में,
अंग्रेजी की क्लास में
हाँ, वो तुम ही तो थीं, हल्की स्माइल
..और एक रोज़ के साथ
तुमने भी तो कहा था
..हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
फिर तीन साल बाद, रेजीडेन्सी की घास पर
..हम बैठे थे और तुम थीं जींस और पिंक टॉप में
थोड़ी देर बाद, एक पुराने दरख्त से पीठ लगाकर
..तुम बोली थीं..मेरे गुलाबों के जवाब में
हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
ठंडी हवा के इस झोंके ने, जैसे नींद से जगाया
सामने फिर तन्हार्ई थी, थोड़ी गुलाबी और थोड़ी सी लाल
तुनक के बोली
कौन है मेरे सिवा, जो साथ हर वक्त रहा
..लम्बी सी सांस ली मैंने और फिर मुस्कराते हुए कहा
..रीयली लव यू तन्हाई, हैप्पी वैलेन्टाइन्स-डे
वो थोड़ा शरमायी और फिर लग गई गले
ज़िन्दगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं,
ReplyDeleteभीड़ है हजारों की फिर भी हम अकेले है.
अच्छा लिखा है सुधीर जी.वसंत पंचमी की शुभकामनाए.
to abki apna ye valentine day tum Tanhaai ke saath bitaane waale ho........prem mein abhibhoot hokar kis ladki ko tumne ye naam diya hai.....iska khulaasaa nahi kiya.......khair mazaak ko dar kinaar kar ke kahoon to tumhaari
ReplyDeletekalpana ki udaan achchhi hai..........badhiya likha hai
ये नहीं कहूँगा क्या खूब लिखा हैं क्योंकि आप हर बार; हर बात खूब और सिर्फ खूब लिखते हैं | पर इस बार जो ख्वाब की सच्चाई हम सब तक पहुंची हैं उस मुहब्बत के नाम चंद पंक्तियाँ
ReplyDeleteमेरी दास्ताँ का उरूज था तेरी नर्म पलकों की छाँव में
मेरे साथ था तुझे जागना तेरी आँख कैसे झपक गई
कभी हम मिले तो भी क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले
न कभी हमारे क़दम बढ़े न कभी तुम्हारी झिझक गई
तुझे भूल जाने की कोशिशें कभी क़ामयाब न हो सकीं
तेरी याद शाख़-ए-गुलाब है जो हवा चली तो लचक गई
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी
ReplyDeleteऐसा तो कम ही होता है वो भी हों तनहाई भी
यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती हैं
कितनी सौंधी लगती है तब मांझी की रुसवाई भी
दो दो शक्लें दिखती हैं इस बहके से आइने में
मेरे साथ चला आया है आपका इक सौदाई भी
खामोशी का हासिल भी इक लंबी खामोशी है
उनकी बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी
किसी ने कहा है
ReplyDeleteये इश्क नहीं आसान इतना तो समझ लीजिये एक आग का दरिया हैं और डूब के जाना हैं
और सच ये भी है कि
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते
जिसकी आवाज में सिल्वट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिए दिल नहीं तोड़ा करते
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसी दरिया का कभी ऱुख नहीं मोड़ा करते
vah kya baat kahi
ReplyDelete