इस फैले हुए काजल ने चुगली की है

इस फैले हुए काजल ने चुगली की है
कल रात सावन चुपके चुपके बरसा है




हम क्या कहें तुमको और तुम्हारी नाराजगियों को
तुम कैसे समझोगे मुझको और मेरी खामोशियों को





बूँद बूँद टपकती पत्तों से बारिश की बूंदों सी
तुम चली गयीं जाने कहाँ बारिश की बूंदों सी
हर फ़िक्र और जिक्र मे हम तुमको तलाशा किये
पर तुम तो खो गयी दरिया मे बारिश की बूंदों सी
 




आज फिर तपती धूप है
जलाती हुई झुलसाती हुई
उस सच को बताती हुई कि
थोडा रुक ये गर्मी ही बादल लायेगी
सूखी धरती पर हरियाली छायेगी
वक्त का क्या है वो भी ऐसे ही बदलता है
घनघोर अन्धकार से भी सूरज जरूर निकलता है
 

Comments

Popular Posts